ताजा खबरसीकर

भामाशाहो ने की राशन सामग्री वितरित

सुरेरा निकटवर्ती बेनिया का बास में

दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुडोतिया ] सुरेरा निकटवर्ती बेनिया का बास में कोरोनावायरस के संक्रमण के इस महामारी के दौर में भारत सरकार द्वारा किए गए लोग डाउन के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा । इसके लिए ग्राम पंचायत मंडा सुरेरा के भामाशाह जिनमें भामाशाह प्रभु दयाल बाज्या, मोहनलाल कुमावत( रिटायर व्याख्याता) , प्रभु राम बागड़ी, प्रीतम कुमार देवंदा, मोहनलाल जांगिड़, कुंदन मल कुमावत(अध्यापक) , देवाराम देवंदा आदि ने मिलकर समाज में जागरूकता फैलाने के साथ ही मंडा, बेनिया का बास, नयाबास,पृथ्वीराज जी का बास के 35 गरीब परिवारों को राशन सामग्री घर-घर तक के पहुंचाई। जिसमें 5 किलो आटा, 1/2 किलो तेल, 1/2 किलो दाल, 1 किलो नमक 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 1 डिटॉल साबुन जिसके पैकेट बनाकर घर-घर तक पहुंचाएं। समाज को आज इन जैसे भामाशाहो की जरूरत है जो सभी लोगों की मदद करें।

Related Articles

Back to top button