दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटकर की जप्ती
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे में लॉक डाउन की पालना करवाने को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से सख्त होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर बाजार में अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों तथा शहरी इलाकों का डोर टू डोर दौरा कर लोगों को लॉक डाउन की पालना करने का आव्हान कर रहे हैं। आज बुधवार को थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में अनावश्यक रूप से वाहन लेकर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटने तथा उन्हें जप्ती करने की कार्रवाई की। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी नवयुवकों के द्वारा अपने स्वयं के स्तर पर बैरिकेड लगाकर गांव की सीमाओं को बंद कर ग्रामीण तथा युवा बाहर से आने वाले लोगों को गांव में प्रवेश नहीं दे रहे हैं उनके कागजात तथा पास होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं के कार्य करने की सैली की सराहना की।