लॉक डाउन के कारण पंजीयन की प्रक्रिया की गई थी स्थगित
चूरू, चूरू जिले में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद का कार्य 1 मई से शुरू होगा। लॉक डाउन के कारण पंजीयन की प्रक्रिया स्थगित की गई थी, जो एक मई से फिर से शुरू हो जाएगी। डिप्टी रजिस्ट्रार (सहकारिता) राजेंद्र सैनी ने बताया कि सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल तथा चना का समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा। जिले में 14 खरीद केंद्रों सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, गुलपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति गुलपुरा सिद्धमुख, क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरू, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर, क्रय विक्रय सहकारी समिति सरदारशहर, सवाई बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति, भोजूसर उपाधियान ग्राम सेवा सहकारी समिति, रतनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, लोहा ग्राम सेवा सहकारी समिति, दाऊदसर ग्राम सेवा सहकारी समिति, सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति, मूंदड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति, सेडू ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान से खरीद की अधिकतम सीमा एक जींस के लिए 40 क्विंटल है। एक किसान अधिकतम 40 क्विंटल सरसों तथा 40 क्विंटल चना समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा।