जीवनी भैरुराम मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोडपुरा निवासी डॉ आशुतोष मीणा व विजय मीणा हाल निवासी जयपुर ने स्वर्गीय जीवनी भैरुराम मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लॉक डाउन शुरू हुआ तब से लेकर लगातार प्रतिदिन 500 किट खाद्य सामग्री जरूरतमंद गरीब तथा असहाय लोगों तक घर जा कर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि एक तरफ लोग घरों में कोरोनावायरस ना फैले इसके लिए घरों में कैद हैं वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी लोग संकट की इस घड़ी में बुलंद हौसलों के साथ मानवता तथा इंसानियत एवं अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। ऐसी ही एक उदाहरण मेमोरियल ट्रस्ट का है यह ट्रस्ट लॉक डाउन के बाद से ही जयपुर में बेसहारा, निर्धन, दिहाड़ी मजदूरों को हर दिन भोजन तथा नाश्ते के किट बांट रहे हैं। इस प्रकार इस ट्रस्ट की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र टोडपुरा, बागोरियां की ढ़ाणी, चिराणा, पहाड़ीला, किरोड़ी, किशोरपुरा, नयाबास सहित दर्जनों गांवों में भोजन सामग्री सोशियल डिस्टेंस रखते हुए सरकारी गाइड लाइन के अनुसार वितरण कर रहे हैं। इनके द्वारा वर्तमान में वातानुकूलित गौशाला का निर्माण टोडपुरा में करवाया जा रहा है। मीन सेना प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि जब जब भी कोई संकट आया है तब-तब ऐसी संकट की घड़ी में समाज रक्षक आगे आए हैं क्योंकि भारत सदैव वीरों की भूमि रहा है। संकट की घड़ी में कोई भी भूखा नहीं मर सकता। ऐसे लोग हमेशा समय पर गरीब व असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। धन्यवाद डॉ. आशुतोष मीणा, विजय मीणा व उनकी टीम का जिन्होंने इस विकट परिस्थिति में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। यदि सभी लोग आशुतोष मीणा जैसी सोच रखें तो आसानी से बड़ी से बड़ी कोरोना वायरस जैसी महामारी से जीता जा सकता है। आशुतोष विजय मीणा ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में रहे घरों से बाहर नहीं निकले बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लॉक डाउन का पालन करें। हर व्यक्ति प्रशासन का पूरा सहयोग करें। हम सबको मिलकर इस कोरोना महामारी की लड़ाई को जीतना है अवश्य ही हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा। इस दौरान टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, चिराणा सरपंच राजेंद्र सिंह, पहाड़ीला सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी, बागोरियां की ढ़ाणी सरपंच राजेंद्र सांखला, विजय सिंह मीणा, रवि शर्मा, प्रोफेसर प्रेम मीणा, अभिषेक मीणा नयाबास, रवि शर्मा, नारु शर्मा, राजेश खटाणा, विकास मीणा, सुमेर, जुपी खटाणा, सोनू मीणा मौके पर मौजूद थे।