चुरूताजा खबर

सभापति पहुंची रैन बसेरों में

कर्फ्यू में फंसे लोगों को खिलाया खाना

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में लगे कर्फ्यू के कारण यहां अटके पंजाब प्रांत के कुछ लोग परिवार सहित रैन बसेरे में दिन काट रहे हैं। इन परिवारों के बारे में सूचना मिलने पर सभापति पायल सैनी ने आज गुरुवार को रैन बसेरों में पहुंचकर न केवल उनकी कुशलक्षेम पूछी बल्कि उन्हें मिल रही आवास व भोजन सुविधा का जायजा लिया। यहां सभापति ने इन परिवारों को खाने के पैकेट वितरित कर उन्हें खाना खिलाया। सभापति ने बताया कि फिलहाल रेनबसेरों मे दो दर्जन लोग परिवार सहित ठहरे हुए हैं। लुधियाना, अलवर, सूरतगढ़, नीमकाथाना, झुंझुनू आदि क्षेत्रों के कुछ परिवार लॉकडाउन के समय से ही चूरू रेन बसेरो मे ठहरे हुए हैं। इनके रहने-खाने की व्यवस्था नगरपरिषद की ओर से की जा रही है। महिलाओं व छोटे बच्चों ने सभापति से घर भिजवाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई। सभापति ने इस विकट परिस्थिति में रेन बसेरे में ही रहने की समझाइस करते हुए कहा कि यहां रहने से ही आपका व आपके परिवार का जीवन सुरक्षित रहेगा। सभापति कि समझाईश के बाद महिलाये संतुष्ट नजर आई। महिलाओं की मांग पर सभापति ने बच्चों के लिए दूध-बिस्किट व खिलौने उपलब्ध करवाकर संवेदनशीलता का परिचय दिया। इस दौरान आयुक्त द्वारका प्रसाद व रेन बसेरा प्रभारी अजय वर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button