चुरूताजा खबर

लॉकडाउन जारी रहने तक जरूरतमंदों को मिलेगी राहत सामग्री

संतों के सान्निध्य में रवाना की राहत सामग्री

चूरू, [पीयूष शर्मा ] कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों के मददगार बन उन्हें रोटी का निवाला मुहैया करवाने के लिए भामाशाहों के आगे आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में मंडेलिया फाउंडेशन के सौजन्य से जरूरतमंदों के लिए खाद्य राहत सामग्री के वाहन रवाना किए गए। भानीनाथ आश्रम के संत देवनाथ व हजरत अबरार कादरी ने फाउंडेशन के ट्रस्टी रफीक मंडेलिया की सराहना करते हुए मंडेलिया को मानव सेवा व कौमी एकता की नजीर बताया। की। सभापति पायल सैनी ने कहा कि मंडेलिया की ओर से लॉकडाउन जारी रहने तक जरूरतमंदों को घर-घर खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर डा. एफएच गौरी, मो. हुसैन निर्बाण, समाजसेवी नारायण बालाण, रमजान खान, आरिफ रिसालदार, पार्षद विमल शर्मा, पार्षद गोकुल शर्मा व असलम खोकर आदि मौजूद थे।
-घांघू के युवा जुटे जनसेवा में
इसी क्रम में गांव घांघू में ऑल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान की ओर से घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई। संस्थान के अध्यक्ष संजय खान ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया और किसी भी जरूरतमंद की फोटो नहीं ली गई। मो. आजम, तौफिक कुरैसी, अनवर खान, इस्लाम खान व इमरान बहलीम ने सहयोगी भागीदारी निभाई। इसी प्रकार दिव्यांग जन चेतना संस्था व अमन ट्रस्ट की ओर से खाद्य सामग्री वितरित की गई।

Related Articles

Back to top button