लॉक डाउन 4.0 को लेकर हुई चर्चा
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सोशियलल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन 4.0 पर लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लॉक डाउन की गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक तीर्थ स्थल पर आयोजन पूजा-पाठ आदि पूर्णतया बंद होने के कारण किसी भी बाहरी यात्री का लोहार्गल तीर्थ क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। बैठक में साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बंदरों तथा पशुओं के लिए चारा व खाद्य सामग्री लाने वाले लोगों को भी बिना अनुमति प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय पूर्व सरपंच घासी लाल स्वामी, महेश शर्मा, नथमल स्वामी प्रारंभिक शिक्षा प्रसार अधिकारी, नरेंद्र स्वामी वार्ड पंच एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया। लोहार्गल सरपंच ने कहा कि लॉक डाउन की पालना करें। घरों में रहें, सुरक्षित रहें, बेवजह इधर-उधर नहीं घूमें।