अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान
बावड़ी,[अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत बावड़ी में जलदाय विभाग के कर्मचारी की लापरवाही के चलते टंकी भरने के बाद कई घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहता है जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग ने बावड़ी में 4 कर्मचारी लगा रखे थे इनमें से दो कर्मचारी तो आज तक बावड़ी में आए ही नहीं। एक कर्मचारी गोविंद राम को भी 8 मई 2019 को आभावास लगा दिया जबकि कर्मचारी गोविंदराम की तनखा बावड़ी से उठ रही है। कर्मचारी गोविंदराम आभावास में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में बावड़ी में जलापूर्ति की जिम्मेदारी एक कर्मचारी के सहारे है। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी रिछपाल सुबह 7 बजे पानी खोलने के समय आता है वह पानी की सप्लाई करके वापस घर चला जाता है। ऐसे में टंकी भरने के बाद कई घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे ही पानी व्यर्थ बहता रहा तो आने वाले समय में हमें भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा।ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति टंकी को भरने के बाद देख लेता है तो ट्यूबेल बंद कर देता है, वरना पूरी रात पानी व्यर्थ बहता रहता है। ग्रामीणों ने बताया टंकी भरने के बाद व्यर्थ बहते पानी की सूचना को लेकर कई बार निगम के अधिकारियों अवगत करवा चुके हैं इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या पिछले 1 साल से बनी हुई है। पिछले 1 साल से निगम के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि कर्मचारी को टंकी भरने के बाद ट्यूबवेल बंद करने के लिए पाबंद कर दिया जाएगा। लेकिन अधिकारी के द्वारा लापरवाहीं कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद है।