चुरूताजा खबरशिक्षा

लोहिया कॉलेज प्राचार्य डॉ जेबी खान ने किया कार्यग्रहण

चूरू, हाल ही में पदोन्नत हुए डॉ जेबी खान ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण किया। महाविद्यालय में लगभग सात सालों से रिक्त चल रहे प्राचार्य का पद पर कार्यग्रहण के बाद डॉ खान ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना और कक्षाओं का नियमित संचालन रहेगा। उनकी कोशिश रहेगी कि नेक के निरीक्षण में महाविद्यालय को ए ग्रेड मिले। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके बिनावरा, वरिष्ठ विधि अधिकारी अयूब खान, जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान, संतलाल, डॉ एस डी सोनी, डॉ दिनेश चारण, मो जावेद खान, शिव कुमार शर्मा, आरपी विनय सोनी, हाकिम खान एडवोकेट, हसन खान एडवोकेट, डॉ राहुल कस्वां, नासिर खान एडवोकेट, मुकेश मीना, आशीष शर्मा, डॉ धीरज बाकोलिया, डॉ बी एल मेहरा, आरिफ खान, सोमेश शर्मा, अमीलाल धतरवाल, अब्दुल वहाब, डॉ इकराम अहमद, राजेश चौधरी, अनीश खान, हेमंत मंगल, हेमंत सैनी, मनीष कुमावत, लक्ष्मण, कृष्ण पंवार, तौफीक खान सहित सभी संकाय सदस्यों, सामाजिक संगठनों व विभिन्न छात्र-संगठनों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डॉ खान की धर्मपत्नी रेहाना खान, पुत्र जीशान खान, पुत्री फलक खान सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button