झुंझुनू जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है इसके बारे में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रत्येक विधानसभा पर 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 3 एसएसटी टीम गठित कर दी गई है जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। हरियाणा से लगती पोस्ट पर विशेष जाब्ता लगाया गया है हरियाणा पुलिस से भी इस मामले में सहयोग लिया जा रहा है। अवांछित व अपराधी प्रवृत्ति के जो तत्व हैं उनको पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। थाना स्तर पर एसएचओ सीएलजी मीटिंग ले रहे हैं वहीं हर व्यक्ति भय मुक्त होकर मतदान करें इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। वही कल एक दूसरे मामले में झुंझुनू पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अंकुर डांगी को गिरफ्तार किया है जिसके बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना इंचार्ज गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि 13 दिसंबर 2018 को बोलेरो गाड़ी चोरी का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया था। उसमें सूचना संकलित कर गोपनीय रूप से सत्यापन कर अंकुर डांगी निवासी ओजटू को गिरफ्तार किया गया है जो चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर चोरी, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं।