ताजा खबरसीकर

हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव

दांतारामगढ़ कस्बें में निकाली गई विशाल शोभायात्रा में भगवा रैली,

एसडीएम ऑफिस से लेकर भूरी माता मंदिर तक निकाली गई विशाल शोभायात्रा,

हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ सजाई मनमोहक झांकियां,

भगवा रंग में रंगा दांतारामगढ़, श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां,

मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत,

मुस्लिम समुदाय द्वारा की गई पेयजल व शरबत की व्यवस्था,

शोभायात्रा में महिलाओं एवं बच्चों में दिखा खास उत्साह,

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री राम नवमी के उपलक्ष में दांतारामगढ़ में विशाल शोभायात्रा में भगवा रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय के पास से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो कि कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई पहाड़ी पर स्थित भूरी माता मंदिर परिसर में महाआरती के बाद भगवा रैली का समापन किया गया। हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ अनेक मनमोहक जीवंत झांकियां शोभायात्रा के साथ देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों व युवक-युवतियों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक शोभायात्रा में भाग लिया।

शोभा यात्रा के दौरान दांतारामगढ़ में हिंदू – मुस्लिम सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां पर शोभायात्रा में भगवा रैली का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मुस्लिम समुदाय ने रैली में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शरबत की व्यवस्था की। इसके साथ ही अनेक समाजसेवकों द्वारा भी पेयजल व शरबत की जगह जगह व्यवस्थाएं की गई।भगवा रैली के दौरान सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मदन कड़वासरा के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।

Related Articles

Back to top button