चुरूताजा खबरराजनीति

तारानगर में कृषि महाविद्यालय की मिली राज्य सरकार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा- क्षेत्र में स्थापित होंगे शिक्षा के नए आयाम

चूरू, मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में जिले के तारागर में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। तारानगर में कृषि महाविधालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने बताया कि अब क्षेत्र में कृषि शिक्षा के नए आयाम स्थापित हाेंगे। अब बच्चों की शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा में संभावनाओं के नए अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

उन्होंने बताया कि तारानगर में कृषि महाविधालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्राचार्य, सह-आचार्य के 2 पद, सहायक आचार्य के 10 पद, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के एक पद, निजी सहायक के एक पद, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय के एक पद, प्रशासनिक अधिकारी के एक पद, वरिष्ठ सहायक के एक पद, कनिष्ठ सहायक के एक पद, फार्म मैनेजर के एक पद, प्रयोगशाला सहायक के तीन पद, कृषि पर्यवेक्षक के एक पद, वाहन चालक (रेक्सको के माध्यम से) के एक पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चार पद सहित 29 पदो तथा मशीन विद मैन के एक पद की स्वीकृति दी गई है। बुडानिया ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के भवन के लिए भी 8.80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है।

Related Articles

Back to top button