झुंझुनूताजा खबर

लॉटरी के बाद शेखावाटी के नगर निकायों की साफ़ हुई तस्वीर

नगर के नुक्कड़ पर राजनितिक चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

झुंझुनू, कल स्वायत शासन भवन के सभागार में प्रदेश के 196 नगर निकायों के लिए लॉटरी निकाली गई। इनमें 10 नगर निगम, 34 नगर परिषद, 152 नगर पालिका शामिल थी। बात शेखावाटी क्षेत्र की करें तो सीकर, चूरू, झुंझुनू तीनों जिलों की नगर निकाय संस्थाओं की स्थिति लाटरी निकलने के बाद साफ हो चुकी है। इसमें पिलानी नगर निकाय की सीट एससी के खाते में गई है। वहीं राजलदेसर और खाटूश्यामजी की सीट एससी महिला के खाते में गई है। सामान्य महिला की बात करें तो झुंझुनू, खेतड़ी, सूरजगढ़, विद्या विहार, नीमकाथाना, लोसल, सुजानगढ़ और राजगढ़ सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित श्रेणी में शामिल हुई हैं। वहीं मंडावा, उदयपुरवाटी, फतेहपुर, रींगस, थानागाजी, छापर ओबीसी श्रेणी में गई है। साथ ही महवा, चूरु ओबीसी महिला की श्रेणी में गई है। वही बात सामान्य सीटों की करें तो संपूर्ण शेखावाटी की चिड़ावा, नवलगढ़, बिसाऊ, मुकुंदगढ़, बगड़, सीकर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, खंडेला, सरदारशहर, रतनगढ़, तारानगर, बिदासर, रतन नगर की नगर निकाय संस्थाएं सामान्य श्रेणी के खाते में गई हैं। लॉटरी निकलने के साथ ही नगर निकाय चुनावो की राजनीति में तेजी दिखनी शुरू हो चुकी है सोशल मीडिया पर लोग अपनी दावेदारी के पत्ते भी खोलने लग गए है। साथ ही नगरों के हर नुक्कड़ पर अब राजनितिक चर्चाए भी होनी शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button