झुंझुनूताजा खबर

अंबेडकर फंड फॉर टैलेंटेड स्टूडेंट्स बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर को

अंबेडकर भवन झुंझुनूं में

झुंझुनू , अंबेडकर फंड फॉर टैलेंटेड स्टूडेंट्स (एफर्ट्स) की आवश्यक बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर को अंबेडकर भवन झुंझुनूं में किया जा रहा है। एफर्ट्स कोर कमेटी के सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि एफर्ट्स द्वारा जिले की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता देने के लिए आवेदन मांगे थे जिनकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर थी। प्रतिभाओं की मांग को देखकर अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर तक की गई है। प्रतिभावान छात्र छात्राएं अंबेडकर भवन झुंझुनूं से अपना आवेदन पत्र प्राप्त कर 27 अक्टूबर को साय 5:00 बजे तक अंबेडकर भवन झुंझुनूं में जमा करवा सकते हैं। अंबेडकर भवन झुंझुनूं में 29 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे आयोजित बैठक में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। एफर्ट्स संस्था द्वारा जिले की अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं के लिए एक अनूठी पहल की है । जो प्रतिभाएं आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। उन प्रतिभाओं को आर्थिक मदद देकर उनके सपनों को पूरा करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा । ताकि वो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अपना उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। यह आर्थिक सहायता प्रतिभावान बच्चों को स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के लिए दी जाएगी ‌।

Related Articles

Back to top button