Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशेष प्रदेश

M N दिनेश बोले – जिंदगी जब भी मुक्का मारे बोलना हम झुकेगा नहीं [ पुष्पा ]

फिल्म पुष्पा का एक डायलॉग भी बोला, युवाओं के बीच है रियल सिंघम की छवि

राजस्थान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में खुलकर बोले आईपीएस एमएन दिनेश

जयपुर, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और सिंघम के नाम से जाने जाने वाले एमएन दिनेश के बारे में अभी तक जो आप लोगों ने सुना है उससे आपके मन में एक दमदार अधिकारी की छवि ही उभरती है। लेकिन आज हम उनका संबोधन आपको सुनाएंगे तो आपको लगेगा कि अपराधियों में उनके नाम का जितना खौफ है और उनकी इस छवि के कारण लोग उन्हें दबंग अधिकारी के रूप में भी पहचानते हैं। लेकिन उनके इस संबोधन को सुनकर लगेगा कि वह आप और हम में से ही निकले हुए एक साधारण व्यक्ति हैं। जिन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और बुलंद हौसलों के चलते ही अपनी दमदार छवि बनाई है वही आज राजस्थान के एडीजी के पद को सुशोभित कर रहे हैं।

वही आज के समय में युवक और युवतियों के रोल मॉडल फिल्मी स्टार ज्यादा दिखाई पड़ते हैं लेकिन राजस्थान के युवाओं के बीच आईपीएस एमएन दिनेश किसी हीरो से कम नहीं है और इस बात की पुष्टि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय घूमर प्रतियोगिता के उद्घाटन के कार्यक्रम में देखने को मिली। जिस तरह से युवाओं ने हूटिंग करके उनको सुना उससे ऐसा लगा कि युवाओं के बीच कोई बड़ा स्टार आ गया है। अपने संबोधन में इस जांबाज अधिकारी ने भी सहज रूप से अपने दिल के भाव और संस्मरण युवाओं के सामने खोल कर रख दिए। उन्होंने अपनी जिंदगी के रोचक कॉलेज लाइफ के किस्से भी सुनाएं , वही अपने संबोधन की उदाहरणों के साथ तारतम्यता से युवाओं में एक प्रेरणा भी जागृत कर दी।

Related Articles

Back to top button