झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की

डॉ हरिसिंह गोदारा की प्रेरणा से संचालित हरा भरा उदयपुरवाटी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण

सेवानिवृति पर शिक्षक रामप्रताप गोदारा ने सिंगनोर उच्च माध्यमिक विधालय में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना व पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधारोपण कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ केजीआई अध्यक्ष व पूर्व सरपंच डा हरिसिंह गोदारा ने बताया कि विधालय के प्रधानाध्यापक संतलाल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जगदीश कुल्हरी पूर्व सरपंच विशनपुरा थे।मुख्य वक्ता भाजपा नेता व टोडी पूर्व सरपंच ख्यालीराम मेघवाल थे।इस अवसर पर पं मुरलीमनोहर के सानिध्य में मंगलाचरण के साथ विधा की देवी सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई।सेवानिवृत हो रहे शिक्षक रामप्रताप गोदारा ने कहा कि माता पिता की स्मृति व प्रेरणा से मैने प्रतिमा लगाने का विचार किया था। कार्यक्रम में सहकारिता के एम डी विधाधर गोदारा,आईआर एस डा मनीष गोदारा,वेदकोर गोदारा,गोरूराम कुल्हरी,शीशराम गोदारा,दिनेश सांखला, ,कर्मचारी नेता दयानंद गढ़वाल ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डा हरिसिंह गोदारा की प्रेरणा से संचालित हरा भरा उदयपुरवाटी कार्यक्रम की श्रृंखला में विधालय परिसर व गोदारा बास में पोधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रध्यापक रविप्रकाश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button