मुख्य अतिथि महा मण्डलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज दादू द्वारा
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़ में नवीन प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2019 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महा मण्डलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज दादू द्वारा, बगड़ रहे उन्होने नवआगन्तुक प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को अपने अशीर्वचन देते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में संयम रखते हुए ध्यान पूर्वक अपने कर्म करता है। वह सफलता प्राप्त करता है, अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए समय का सदुपयोग करते हुए शरीर एवं बुद्धि की शक्ति के लिए योग व अनुलोम-वियोम का अभ्यास करें। इसके उपरान्त अर्जुनदासजी महाराज व स्टाफ सदस्यों ने नव आगन्तुक प्रशिक्षणार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य कुम्भाराम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने जीवन मेंसफलता प्राप्त करने के लिए लगन और मेहनत जरूरी है। अतः अनुशासित रहते हुए तकनीकी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर लगन व मेहनत से कार्य कर संस्थान व देश का नामरोशन करें।