श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट (श्री श्याम मन्दिर झुंझुनूं) की ओर से अग्रसेन भवन में चल रही कथा के द्वितीय दिवस पर सोमवार को गाडोली का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भक्त की करुण पुकार सुनकर भगवान प्रकट हो जाते है। प्रार्थना को सन्तों ने भगवत्प्रापित का सर्वोत्तम साधन बताया है। महाराज ने बताया कि जगत और भक्त में बैर है, जो काम जगत करता है उसको भक्त नहीं चाहता और जो काम भक्त करता है उसे जगत नहीं चाहता। यदि भक्त अपने भक्ति मार्ग में निश्चित रहे तो सब कुछ संभव है। सन्त ने माता की महिमा बताते हुए कहा कि मां का कोई भी व्यक्ति ऋण नहीं चुका सकता, मां की सेवा से बढकर कोई तीर्थ नहीं है रक्तदान शिविर का आयोजन नानी बाई को मायरो कथा के दौरान सोमवार को प्रात: 10 बजे कार्यक्रम संयोजक अकिंत पाटोदिया एंव रितेश सिंघानिया के संयोजक्तव में किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत रुप से शुभारंभ नानी बाई को मायरो कथा के कथावाचक राम स्नेही रामप्रसाद जी महाराज श्रीबडा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय भगवानदास खेतान अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सानिध्य में कार्यक्रम के संयोजक अकिंत पाटोदिया एंव रितेश सिंघानिया के कुशल संयोजन में किया गया जिसमें स्वंय श्री रामप्रसाद जी महाराज ने भी रक्तदान किया। शिविर में 60 सेवाभावी कार्यक्रताओं ने तो रक्तदान किया ही साथ ही महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवायी।