राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निर्देशानुसार
सीकर, उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग योगबाला सुण्डा ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव वित्त (बीमा) एवं निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निर्देशानुसार जिन कार्मिकों की प्रथम बीमा प्रीमियम कटौती लॉक डाउन के चलते माह मार्च 2020 के वेतन स्थगन के कारण नहीं हो सकी थी। साथ ही नियमित कार्मिकों के मामले में माह मार्च 2020 से परिवर्तित, विकल्प दर के अनुसार बीमा प्रीमियम की कटौती की जानी थी। इन दोनों प्रकरणों में यदि माह अप्रेल के वेतन से भी बीमा प्रीमियम कटौती नहीं हुई है तो वे कार्मिक मार्च से मई 2020 (तीन माहों) की एवं जिन कार्मिकों ने माह अप्रैल 2020 के वेतन से कटौती करवा दी है वे माह मई के वेतन के साथ मार्च एवं मई (दो माहों) की कटौती उनके द्वारा लिये गये विकल्प के अनुसार करा सकेंगे।