रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ
स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान झुन्झुनूं द्वारा मण्डावा विधानसभा के शैक्षिक उपलब्धियों में सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वि़द्यालय के सभी संकाय के बोर्ड परीक्षा 2019 में विद्यालय स्तर पर उच्चत्तम अंक प्राप्त मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशीला सीगड़ा, प्रधान पंचायत समिति झुन्झुनूं थी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हाफिज खान पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सदीक खां पूर्व चैयरमैन बिसाऊ, कमलेश तेतरवाल, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, रविन्द्र कृष्णियां, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला एवं बालविकास अधिकारी विभाग, विमला बेनिवाल अध्यक्ष, जिला महिला कांग्रेस कमेटी, मोहर सिंह सोलाना, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, खालिद हुसैन पूर्व सभापति, नगर परिषद झुन्झुनूं, सुनिल कुमार जानू युवा नेता, विद्याधर गिल पूर्व उप जिला प्रमुख, दुर्गाराम मोगा अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी संघ, एडवोकेट फूलचन्द बर्बर कम्यूनिस्ट नेता, बलवीर सारण पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग, लियाकत अली खां पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मोहर सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, राधेश्याम सैनी पूर्व चैयरमैन, रामनिवास भालोठिया महासचिव, विद्याधर बुडानिया महासचिव कांग्रेस कमेटी, महेन्द्र झाझडिय़ा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, देवराज गोदारा पंचायत समिति सदस्य, ताराचन्द भोडक़ी, जिला परिषद सदस्य कैप्टन बालूराम मीणा जिला परिषद सदस्य सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व गणपति पूजा के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशीला सीगड़ा का श्रीमती सुन्दर व श्रीमती विनोद द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अतिथियों का स्वागत दयानन्द ढूकिया, जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, विकास ढूकिया, संदीप ढूकिया ने किया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2019 मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय स्तर टॉपर्स 287 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान के निदेशक व सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया के इस सराहनिय समारोह की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि इस संस्थान में प्रतिभाओं का सम्मान ही नहीं प्रतिभाओं को तरासा भी जाता है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा को पहल के रूप में समाजिका सरोकारों की भूमिका बताया। उन्होनें कहा एक बेटी पढेगी तो सात पीढिय़ाँ शिक्षित होंगी। डॉ. सुमन जानू, डॉ. शिखा सहाय, डॉ. प्रतिभा मील, डॉ. सदीप मिठारवाल, मन्जू पूनियां, शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड़, राकेश झाझडिय़ा सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी। इस अवसर पर शेखावाटी के हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने अपने शब्दों और हास्य कविता रस की अनूठी छाप छोड़ते हुए तालियां लूटी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा, मंगल जांगिड़ ने किया। दयानन्द ढूकिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।