पेयजल की समस्या से जूझ रहे झुंझुनू शहर में
इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे झुंझुनू शहर में मेरा झुन्झुनू मेरा अभिमान संस्था ने निशुल्क पेयजल सेवा की शुरुआत की है इसके लिए भारी पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा। संस्था के सचिव मुरारी सैनी ने बताया कि शहर में सीवरेज लाइन की खुदाई के चलते व प्रशासन की लापरवाही से जो पानी की लाइन कट गई थी या क्षतिग्रस्त हो गई थी उन्हें दोबारा दुरुस्त नहीं किया गया जिससे पीने के पानी की समस्या अधिक हुई है इसलिए हमने टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम किया है। आज सुबह 11 बजे पानी के टैंकरों को गणेश मंदिर से डीएसपी ममता सारस्वत, डॉक्टर दयाशंकर बावलिया व संस्था सचिव मुरारी सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो रोज शहर के पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में पानी सप्लाई करेंगे। इस मौके पर शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया, नवाब अली पार्षद, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, कृष्ण सैन, पारस सैन, एडवोकेट दिलीप सैनी, राकेश गौड़, एडवोकेट बलवंत सैनी, नवाब अंसारी के अलावा सैकड़ों शहरवासी मौजूद थे ।