BIG BREAKING NEWS
मध्यप्रदेश सरकार के कांग्रेसी विधायक पहुंचे खाटूश्यामजी
बाबा श्याम के दर्शन कर सरकार बचाने की मांगी मन्नत
विधायको के साथ प्रदेश के कांग्रेसी नेता भी है साथ
विधायको को करवा रहे है धार्मिक स्थलों के दर्शन
एमपी मे सियासी घटनाक्रम के बाद राजस्थान मे रूके हुए है कांग्रेसी विधायक
खाटूश्यामजी से सालासर का बताया जा रहा है कार्यक्रम
दांतारामगढ़, [नरेश कुमावत ] मध्य प्रदेश की सियासत का केंद्र इन दिन जयपुर बना हुआ है मध्य प्रदेश के 90 कांग्रेसी विधायकों की यहां बाड़े बंदी चल रही है उसी बाड़ाबंदी के तहत आज मध्यप्रदेश के विधायकों ने खाटू की सरकार बाबा श्याम के सामने अपनी सरकार बचाने की गुहार लगाई। विधायक करीब 12:00 बजे बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की सभी विधायक जयपुर के गेस्ट हाउस से 10:00 बजे रवाना हुए थे जो 12:00 बजे मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। हालांकि इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए मीडिया को विधायकों से दूर रखा गया। कई विधायक मीडिया से वार्ता करना चाह रहे थे लेकिन इसी दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर मीडिया से दूरी बनाए रखी। बाबा की पूजा आराधना के बाद यह सभी विधायक चाय नाश्ता लेने के बाद सालासर के लिए रवाना हों गए। जिनका हनुमान जी के दर्शन कर अपनी अरदास लगाकर कर देर शाम जयपुर वापस लौटने का कार्यक्रम है ।