चूरू, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिहाग ने सुजानगढ़ तहसील के सालासर में शरद पूर्णिमा मेले में मूलभूत व्यवस्थाओं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला कलक्टर सिहाग द्वारा जारी आदेशानुसार मेले में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2023 के दौरान प्रतिवर्ष की भांति लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। अवधि के दौरान मेले में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, संचार, अग्निशमन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था, कानून एवं आवास व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
आदेश के अनुसार सुजानगढ़ एडीएम को संपूर्ण मेला क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए, सुजानगढ़ एसडीएम को सालासर धाम मंदिर परिसर से पश्चिम के क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था एवं तालाब क्षेत्र तथा सालासर नायब तहसीलदार को सालासर धाम मंदिर क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट लगाया गया है। सुजानगढ़ नायब तहसीलदार को स्काउट गाइड दल, नेशनल कैडेट कोर, पटवारियों तथा सहायक कर्मचारियों के साथ रहकर मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए कहा गया है। मेला नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) के नियंत्रण एवं निर्देशन में निरन्तर 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।