स्वामी रूपदास मंदिर में
सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के प्राचीन स्वामी रूपदास मंदिर में अन्नकूट महोत्सव खूब धूमधाम के साथ मनाया गया। कल को महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 1551 किलोग्राम के अन्नकूट का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। कस्बे के वार्ड 12 में स्थित स्वामी रूपदास मंदिर कस्बे में रजवाड़ो के समय से ही स्थापित मंदिर है स्वामी रूपदास महाराज के द्वारा स्थापित मंदिर में चार सौ से भी अधिक वर्षो से अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी गद्दी के अधीन संचालित हो रहे इस मंदिर में ग्यारवी पीढ़ी के महंत गद्दीसीन है। महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य अन्नकूट महोत्सव की सैंकड़ो वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव के दौरान 1551 किलो के कढ़ी चावल,मूंग बाजरे,फली,सब्जी का ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। अन्नकूट महोत्सव के प्रति सूरजगढ़ ही नहीं बल्कि हरियाणा ,पंजाब सहित दूर दराज से आये श्रद्धालुओं में इसके प्रति काफी उत्साह रहता है विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालु भी मंदिर में धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण करते है। मंदिर में हजारो की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ देश भर के कोने कोने से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।