झुंझुनूताजा खबर

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

आज तीन हुए क्रिकेट मुकाबले और सांस्कृतिक कार्यक्रम

चिडा़वा, आज रविवार को महाराजा अग्रसेन के जन्म दिवस पर अग्रवाल जनकल्याण समिति चिडा़वा द्वारा त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में आज शनिवार को सुबह 6:15 बजे से डालमिया खेल मैदान में विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के अतिथि शंकर लाल गोलवा वाले, राजकुमार खरातिका समिति अध्यक्ष दामोदर हिम्मत रामका, सचिव प्रकाश मोदी, हरिप्रकाश चौधरी थे। तीन टीमो के बीच मैच खेला गया विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफ़ी दी गयी। अग्रवाल कम्प्यूटर मनीष अग्रवाल गाडाखेड़ा की ओर से विजेता टीम को गिफ्ट दिए गए। जितेंद्र गाड़ोदिया, अनिल रामभरोसा और समिति के अन्य बंधुओ की तरफ से चौके छक्के पर इनाम दिए गए। मंच का संचालन संदीप हिम्मतरामका ने किया। सयोजक महेन्द्र मोदी ने सभी का आभार जताया। अन्तिम दिन 29 सितम्बर रविवार को प्रात: 9:30 बजे से भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन अग्रसेन धाम में शाम को 4:00 बजे महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनाई जाएगी और अग्र प्रतिभाओं का सम्मान होगा और शाम को 5:00 बजे एक विशेष कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के वयोवृद्ध जनों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि एडीजे वीना गुप्ता, डीएसपी प्रताप मल केडिया, रामवतार हलवाई , विमल भगेरिया , झंडी प्रसाद हिमत रामका होंगे। कार्यक्रम की अध्यछता दामोदर हिम्मतरामका करेंगे।

Related Articles

Back to top button