शाम को होगा सम्मान समारोह आयोजित
चिड़ावा [आशिष भगेरिया] चिड़ावा में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर आज बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को भव्य सजाया गया एवं उनकी झाकी भी सजाई गई। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर डालमिया पेट्रोल पंप से होते हुए मैन बाज़ार से अग्रसेन धाम को बाइक रैली पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर 21 निशान भी चड़ाए गए। वही शाम को अग्रसेन धाम में सम्मान समरोह भी आयोजित किया जायेगा।