सुशीला सीगड़ा व इंजी प्यारेलाल ढुकिया विधिवत रूप से हुए भाजपाई
झुंझुनू , भाजपा ने बैक फुट पर जाते हुए ऐन वक्त पर सांसद पुत्र अतुल खीचड़ का टिकट काटकर कांग्रेस की बागी प्रधान सुशीला सीगड़ा को मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट थमा ही दिया। हालांकि खबर यह आ रही थी कि भाजपा के सभी दावेदारों में टॉप पर सांसद पुत्र अतुल कुमार चल रहे थे और लगभग उनको टिकट दिया जाना निश्चित भी हो चुका था। लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा ने वंशवाद के आरोप से बचने के लिए बैकफुट जाते हुए प्रधान सुशीला सीगड़ा को टिकट थमा ही दिया। वहीं लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस से बागी प्रधान सुशीला सीगड़ा व इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया पहले से ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे और जिस तरीके से अब सुशीला को टिकट दिया गया है तो उससे यह साफ हो गया है कि भाजपा से दोनों कांग्रेस के यह बागी नेता लगातार संपर्क में थे और भाजपा की चुनाव दर चुनाव मदद भी कर रहे थे। आज भाजपा जिला कार्यालय में कांग्रेस के इन दोनों निष्काशित नेताओ ने विधिवत रूप से पार्टी का दामन थाम ही लिया। इस अवसर पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष एवं मंडावा प्रभारी राजेंद्र राठोड, साँसद नरेंद्र खीचड़, विधायक सुभाष पूनिया, जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।