चुरूताजा खबरराजनीति

लोकसभा में बोले सांसद राहुल कस्वां- नई रेलवे लाईनें डालकर तहसील हैडक्वार्टर को रेलवे से जोडा़ जाये

सादुलपुर से गजसिंहपुर वाया तारानगर, सरदारशहर; सरदारशहर से हनुमानगढ़, सीकर से नोखा वाया सालासर

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेकर चुरू लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों को सदन के माध्यम से रेल मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि चुरू लोकसभा क्षेत्र में भी ऐसे कुछ मार्ग हैं जहां वर्षों से नई रेलवे लाईनें बिछाने की मांग की जाती रही है। इनमें सादुलपुर से गज्जसिंहपुर वाया तारानगर, सरदारशहर, सीकर से नोखा वाया सालासर, सरदारशहर से हनुमानगढ़ जिनका कई बार सर्वे करवाया गया, लेकिन हर बार माल भाड़े की कमी के चलते रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट नेगेटिव आने के कारण हर बार सर्वे रिपोर्ट को निरस्त कर दिया गया। आजादी के 75 साल होने को हैं, लेकिन हम तहसील मुख्यालयों तक रेल नहीं पहुंचा पाये हैं। आज केन्द्र में एक विकास के लिये समर्पित विज़न वाली सरकार है। इसलिए हम आशा करते हैं कि आजादी के 75 साल के उपलक्ष में जब हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं तो हमें इस ओर विशेष फोक़स कर वंचित तहसील मुख्यालयों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की स्कीम लानी होगी।

इसके बाद सांसद कस्वां ने रेलवे में आधारभूत ढा़चें में ओर सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विगत वर्षों में रेलवे ने बहुत बेहतरीन कद़म उठाये हैं लेकिन छोटी-छोटी कमियों के चलते यात्रियों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चुरू लोकसभा क्षेत्र के नोहर में केवल एक प्लेटफॉर्म है, वो भी लम्बाई में छोटा है। इसी प्रकार छापर, सुजानगढ़, सरदारशहर, पड़िहारा, रणधीसर इत्यादि जगह प्लेटफॉर्म सम्बन्धित दिक्कते हैं। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई व लम्बाई बढ़ाने जैसे कद़म एकीकृत योजना लाकर त्वरित रूप उठाने होंगे ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। सांसद कस्वां ने ट्रेनों के स्टॉपेज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चुरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों छापर, राजलदेसर, रणधीसर, सिध्दमुख, अनूपशहर आदि बड़े कस्बे हैं लेकिन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने के कारण यात्रियों को रेल सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। समग्र दृष्टिकोण अपनाकर आमजन के हित्त मेें ऐसे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज दिए जायें, ताकि इन क्षेत्रों के नागरिकों को आवागमन में लाभ मिल सके।

अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान अपने सम्बोधन में सांसद कस्वां ने चुरू लोकसभा क्षेत्र में विगत दिनों किसानों को हुई यूरिया व DAP की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि यूरिया के रैक प्वाइंट नहीं होने के कारण उचित मात्रा में यूरिया हमारे क्षेत्र को उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने रेल मंत्री से रतनगढ़, नोहर व भादरा में यूरिया के रैक प्वाइंट बनाने आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर ROB व RUB बनाये गये हैं। मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म करने का फैसला बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हमारे क्षेत्र में आज ऐसे बहुत से रास्ते हैं जो किसानों के खेतों में आने जाने का जरिया हैं। इन रास्तों को रेलवे द्वारा बंद किये जाने से खेतों में आवागमन दुष्कर साबित हो रहा है। अत: जब तक ऐसी जगहों पर RUB का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक इन रास्तों पर गार्ड की तैनाती की जाये ताकि आम आदमी का जीवन प्रभावित न हो। सांसद राहुल कस्वां ने मोदी सरकार व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जनहितैशी नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे द्रुत गति से ऐतिहासिक विकास कर रहा है। कवच टैक्नॉलोजी से ट्रेनों में सफर ओर भी सुरक्षित हो गया है। देश में सभी रेलवे लाइनों को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करना, रेलवे विद्युतीकरण, एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजना, एल एच बी. कॉच का उपयोग, वंदे भारत ट्रेनों का संचालन जैसे बड़े कद़म रेलवे को नई दिशा की ओर आगे बढा़ रहे हैं। समुचे चुरू लोकसभा क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रू. की लागत से विद्युतीकरण कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button