चूरू में
शक्ति सरस्वती बालिका उमावि में महाराणा प्रताप की जयन्ती हर्षोल्लास से मनायी। संस्था निदेशक लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि मेवाड़ के राणा प्रताप राणा सांगा के वंशज ने अपने देश के स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहूती दे दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार राजपूत छात्रावास में बनीर स्मारक समिति की तरफ से महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम चूरू विधायक और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम कोटवाद और भंवर सिंह सामोर ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला।