Uncategorizedचुरूताजा खबर

बापूनगर स्कूल के 57 विद्यार्थियों को किए ब्लेजर वितरित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल बापूनगर में शनिवार को कक्षा छह, सात व आठ के विद्यार्थियों के देवकिशन स्मृति सेवा समिति द्वारा ब्लेजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने सेवा का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम कर उच्च अंकों से परीक्षा में सफल होने का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी ने समिति के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के उपेक्षित व कमजोर वर्ग को समिति के सेवा कार्य में प्राथमिकता दी जाती है।प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल ने बताया कि स्कूल में 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस दौरान स्कूल के 57 विद्यार्थियों को ब्लेजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीताराम जांगिड़, सीताराम दाधीच, नरोत्तमलाल सोनी, योगाचार्य सांवरमल जांगिड़, अनूप जोशी, रामरतन प्रजापत, दिनेश भाटी, राकेश सोनी, भुवनेश्वर इंदौरिया, वासुदेव चाकलान, वेदप्रकाश पंवार, अध्यापक विजयकुमार भाटी, भानुप्रकाश शर्मा, दिनेशकुमार, रूपेश चौधरी, रामकिशन धेतरवाल, जयदेवकुमार महिया, विनोद सोगण, सुरेश नाथोलिया, अनिता पूनियां, इमरान खान, ताराचंद, दीनदयाल शर्मा, गिरवरसिंह शेखावत, संजीव कुमार, साबित्री शर्मा, सुहानी पाल, आरती यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविप्रकाश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button