चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका डाली सारस्वत का गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में दिनांक 26.01.2024 को राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड 2024 में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है। सुश्री डाली सारस्वत महाविद्यालय में बी.एससी. भाग तृतीय (बायो) की नियमित छात्रा है तथा वह महाविद्यालय में पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका है। डाली सारस्वत मूलतः रतनगढ़ की रहने वाली है तथा महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी गतिविधियों यथा- दैनिक गतिविधियों एवं सात दिवसीय विशेष शिविरों में अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। गणतंत्र दिवस परेड 2024 में सुश्री डाली सारस्वत का चयन उनके परेड, सांस्कृतिक गतिविधि, साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। राजस्थान राज्य से गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए केवल 10 स्वयंसेविकाओं का चयन हुआ है, जिसमें डाली सारस्वत लोहिया महाविद्यालय से एक है। डाली सारस्वत ने अपने चयन का श्रेय अपने माता-पिता के द्वारा दिये गये संस्कार, महाविद्यालय के गुरूजनों के आशीर्वाद, राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त प्रभारी अधिकारियों के मार्गदर्शन, परेड प्रशिक्षक प्रदीप ढाका एवं साथी स्वयंसेवकों के सहयोग को दिया है।
आज महाविद्यालय में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सन्त लाल, संकाय सदस्यों एवं एनएसएस प्रभारी अधिकारियों तथा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा डाली सारस्वत का प्राचार्य कक्ष में साफा पहनाकर एवं फूलमालाओं से स्वागत किया तथा गणतंत्र दिवस परेड 2024 में राजपथ नई दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए स्वयंसेविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।