झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता‘ का आयोजन

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल गणपति नगर में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का सीधा सा मतलब है उस सामग्री से नवीन और आकर्षक चीजें बनाना या तैयार करना, जिनका हम अब उपयोग नहीं करते हैं। छात्र-छात्राआंे द्वारा रचनात्मक कला और शिल्प विचारों का प्रदर्शन किया। कागज का फूलदान, दीवार पर लटकने वाले सामान, ग्रीटिंग कार्ड, उपयोगिता बॉक्स, खिलौने और कागज के गहने और भी कई प्रकार के उपयोगी और सौन्दर्यजनक आइटम बानाये गये। छात्र-छात्राओं ने सुंदर शिल्प बनाने के लिए पुरानी चीजों का उपयोग करने की आदत पैदा करने की पहल की। जिसमें ग्रुप 1 में कक्षा 1 व 2 से मुस्कान कक्षा 1 प्रथम स्थान, व शाम्भवी ़िद्वतीय स्थान, ग्रुप 2 में कक्षा 3 व 5, रिदविका कक्षा 3 प्रथम स्थान स्नेहा कक्षा 5 द्वितीय स्थान, ग्रुप 3 कक्षा 6 से 8 तनिष्का प्रथम स्थान, आलिया द्वितीय स्थान, ग्रुप 4 कक्षा 9 से 12 निधि कक्षा 12 से प्रथम स्थान, सुप्रिया कक्षा 9 द्वितिय स्थान पर रही। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पियूष ढूकिया ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। वे अपशिष्ट पदानुक्रम का एक हिस्सा हैं जिसका उपयोग प्राथमिकता दृष्टिकोण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा और संसाधनों के संरक्षण के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य उत्पादों से अधिकतम व्यावहारिक लाभ प्राप्त करना और न्यूनतम मात्रा में अपशिष्ट उत्पन्न करना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निधि सिहाग एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button