रतनगढ़ चिकित्सालय बना है रेफरल चिकित्सालय,
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर आज शहर के जागरूक लोगों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुबह 7:00बजे से दूर दराज व विभिन्न गांवों से आये मरीज यहां परेशान हो रहे हैं, कोई भी चिकित्सक अपने चेंबर में नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़रहा है। बाहर से आए मरीजों को जब चिकित्सक नहीं मिलता है तो उन्हें बहुत बड़ी पीड़ा होती है। आज सुबह 9:00 बजे से चिकित्सालय में आए मरीजों का 12:00 बजे तक उपचार नहीं होने पर मरीजों का भी गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने चिकित्सको व प्रशासन को जमकर कोसा, वही गौ सेवक दल के दर्जनों युवा भी राजकीय चिकित्सालय के हालात देखकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए, आज सुबह से ही आपातकालीन वार्ड में भी चिकित्सक नहीं होने पर कंपाउंडर द्वारा मरीजों का उपचार करने व उन्हें रेफर करने की बात को लेकर भी लोगों में आक्रोश फूड पड़ा और उन्होंने लगातार चिकित्सकों द्वारा की जा रही लापरवाही के बाद आज चिकित्सालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। गौ रक्षक दल के रामावतार सेवदा का कहना है कि आज लगाई गई चिकित्सक उपस्थितति की सूची में 15 चिकित्सकों के नाम है जबकि मात्र तीन चिकित्सक ही अपने चेंबर में मौजूद है, जिससे उनके चैंबर खाली पड़े हैं तथा मरीजों की चेंबर के बाहर लंबी कतारे लगी हुई है। चिकित्सक जो हैं वो अवकाश पर भी नहीं है और ड्यूटी पर भी नहीं होने के कारण मरीज परेशान नजर आ रहे हैं। वही अव्यवस्थाओं को लेकर आए दिन रतनगढ़ चिकित्सालय चर्चा में रहती है। इसके बाद भी जिम्मेदार चिकित्सक जिम्मेदारी नही लेकर स्टाफ कम होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
एमरजेंसी सेवा में भी नही मिल रही सुविधाएं
मरीज को एमरजेंसी सेवा में भी चिकित्सक नही होने पर इलाज नही मिलता, ओर वहां मौजूद कम्पाउंडर ही डॉक्टर बनकर इलाज कर देते हैं। ओर मरीज को रेफर भी कर देते हैं।
प्रदर्शन व हल्ला बोल की सूचना के बाद आनन फानन में ड्यूटी पर पहुँचे चिकित्सक,
जब मरीजों के आक्रोश व आमजनता के हल्लाबोल व मीडिया की सूचना मिली तो कुछ चिकित्सक दौड़कर अपने चेंबर में पहुँचे,
घण्टो तड़पते रहते हैं मरीज, नही ली जाती कोई सुध,
स्टाफ कम का बोलकर पल्ला झाड़ लेते हैं जिम्मेदार,
कुछ लोगो ने बताया कि चार पांच दिन से लगातार आरहा हूँ, इसके बाद भी चिकित्सक अपनी सीट पर नही मिले,
अपनी जांच कराने आई पास के गांव रतनसरा की एक महिला ने बताया कि सुबह 7बजे आई और सरकारी जांच लिखने के बाद भी नही हुई जांच, 12बजे बाद बोला बाहर से करवाओ जांच, अब नही होगी ।