सूरजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम जीणी में
सूरजगढ़, शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सूरजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम जीणी में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने पर पूर्व सरपंच अमीलाल भड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और पूर्व विधायक श्रवण कुमार का आभार व्यक्त किया। पूर्व सरपंच अमीलाल व धर्मपाल जांगिड़ ने बताया कि पूर्व विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से हमारे गांव जीणी में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलना संभव हुआ है। क्षेत्र और हमारे गांव के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम पूर्व विधायक श्रवण कुमार का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी और शिक्षाविद मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाना अच्छी शुरुआत है। शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने से गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस तरह के शिक्षण संस्थान खुलवाने से आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। इस मौके पर आभार व्यक्त करने वालों में विद्याधर दूदवाल, पूर्व पंच लोकराम, पूर्व पंच गुलाबचंद सेन, विनोद काजला, वैध जयप्रकाश स्वामी, भंवर सिंह गुर्जर, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक राम सिंह, ओमप्रकाश भड़िया, महासिंह पूनिया, हवलदार निहाल सिंह, ईश्वर सिंह जांगिड़, राज भड़िया, धर्मवीर भड़िया, अध्यापक राजेश सांगवान, राजपाल सांगवान, उम्मेद सांगवान, प्रवीण पंवार, पूर्व पंच शीशराम मेघवाल, शीशराम भड़िया, हंसराम स्वामी, श्रीचंद्र स्वामी आदि अन्य लोग शामिल रहे।