चुरूताजा खबरशिक्षा

महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लॉटरी से हुये प्रवेश

ग्राम लोहा में

रतनगढ़, ब्लॉक स्तर पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम ) में प्रवेश हेतु विभागीय निर्देशों के अनुसार गुरूवार को ग्राम लोहा में लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया । प्रवेश प्रभारी पेमाराम कस्वां ने बताया कि ए सी बी ई ओ रतनगढ़ आनंदप्रकाश पारीक की अध्यक्षता में सम्पादित लॉटरी प्रक्रिया से निर्धारित सीटों पर प्रवेश के साथ ही प्रवेश से वंचित प्रवेशार्थियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने बताया कि कक्षा 1 , 4 ,5 ,6 व 7 में सीटों से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी निकाली गयी तथा कक्षा 2 , 3 व 8 में समस्त आवेदकों को सीधे ही प्रवेश मिल गया । लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित करने में बालक अनिल व बालिका अंकिता ने पर्चियां निकाली तथा ग्रामवासियों की ओर से राजवीरसिंह कर्णावत , रामचन्द्र माली व दिनेश बुडानिया ने नामों की घोषणा करने में सहयोग किया । व्याख्याता सुरेशचन्द्र न्योल , प्रेमचन्द सेन ,प्रियंका गर्ग , विजय भाटी ,भैराराम प्रजापत , चन्द्रप्रकाश पचलंगिया आदि ने सूचियों को अंतिम रूप प्रदान किया । इस अवसर पर बिरमाराम जाखड़ , महेश भार्गव , सुल्तान रुलानिया , रामचन्द्र पूनिया ,मुकेश सिंह , दुर्गाराम ढाका , पिंटू सेन , भँवरलाल कड़वासरा , सत्येन्द्र सिंह , भँवरलाल बुडानिया, रणवीरसिंह राठौड़ , महेन्द्र बुडानिया , दिनेश स्वामी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button