अगस्त क्रांति सप्ताह के तीसरे दिन सफाई कर्मचारियों का सम्मान
चूरू, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन, चूरू की ओर से आयोजित किए जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में इन स्वच्छता सेनानियों का बहुत योगदान है, जो अपनी जान खतरे में डालकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन और कोविड केयर केंद्रों में, जहां अधिकतर लोग जाने से हिचकते हैं, वहां इन स्वच्छता सेनानियों ने साफ-सफाई के काम को अंजाम दिया। उन्होंने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ट्रस्टीशिप का सिद्धांत दिया, जिसके अनुसार हमें समाज के संसाधनों का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है। हमें उन संसाधनों का उपयोग जनता और समाज के हित के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जीवन शैली हम सबके लिए आदर्श है। सभापति पायल सैनी ने स्वच्छता कार्मिकों के काम की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने कोरोना के समय भी बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों के लिए हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी का स्मरण किया और कहा कि उनकी जीवन शैली हम सभी का मार्गदर्शन करती है। संयोजक रियाजत खान ने कहा कि इन सफाई कार्मिकों के दम पर ही हम सब लोग खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को अपने जीवन में बहुत स्थान दिया है और हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपने जीवन का उद्देश्य बनाना चाहिए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि हमें समाज में श्रम के मूल्य की प्रतिस्थापना करनी होगी। हमें श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान करना आना चाहिए, तभी हम एक पूर्ण समाज की रचना कर सकेंगे। सह संयोजक रतन जांगिड़ ने आभार जताया। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने आगामी 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह की रूपरेखा पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। संचालन नगर परिषद पीआरओ किशन उपाध्याय ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कमिश्नर द्वारका प्रसाद, अबरार खान, जमील चौहान, भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, उम्मेद गोठवाल, लेखाधिकारी गुगन राम, महेश कुमार मिश्रा, सलीम चौहान, सलीम पीए, राजकुमार तंवर, दीपिका सोनी, आरिफ रिसालदार, गोकुल चंद्र, अनीश खां एलमाण, राजकुमार सारस्वत, अंजनी शर्मा, इकबाल खां, मो. खालिद, अजीज खां, मनीराम डाबी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्षद, स्वच्छता कर्मचारी, नागरिक मौजूद थे।