क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है कोरोना ग्राफ,अब तक 121 लोग आ चुके हैं पॉजिटिव
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना अपना ग्राफ बढ़ा रहा है। वार्ड तीन व 26 के बाद अब वार्ड संख्या 27 में भी 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो रतनगढ़ में अब तक 121 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, उनमें से 101 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 20 केस अभी भी एक्टिव है। इनमें से 9 लोग होम आइसोलेट है, जिनमें से पांच लोग शहरी तथा चार लोग ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखते हैं। वहीं प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के निवास से जुड़ी गलियों को जीरो मोबिलिटी जोन घोषित करते हुए धारा 144 लागू की है तथा इन गलियों को बेरिकेट्स लगाकर सीज किया गया है। लेकिन जरूरत के सामान लाने तथा अन्य कार्यों के चलते उक्त क्षेत्रों के लोग शहर में बिना किसी रोक टोक के घूम रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स भी अपनी सुविधा के अनुसार लगा लिए, ताकि उनको आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। जब इस संबंध में नायब तहसीलदार फारूक अली से बात की, तो उन्होंने बताया कि सम्बंधित ठेकेदार को बेरिकेट्स पुनः सही ढंग से लगाने के लिए निर्देशित किया जाएगा, वहीं धारा 144 की पालना के लिए पुलिस के जवान उक्त क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।