चुरूताजा खबर

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- सांसद राहुल कस्वां

जिला परिषद सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में

चूरू, स्थानीय सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों से कहा है कि वे भारत सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को राहत मिल सके। सांसद मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि जिले में 3 लाख 30 हजार जॉब कार्डधारक हैं, जिन्हें मनरेगा के तहत 100 दिवस का रोजगार मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में परिसम्पतियां निर्माण के तहत जल शक्ति अभियान अन्तर्गत मॉडल तालाब निर्माण एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 400 मीटर का खेल ट्रेक का निर्माण करवायें। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रम-सामग्री के भुगतान में गति लाने के साथ ही आधार फीडिंग को प्राथमिकता से करावें। उन्होंने चूरू, राजगढ, सुजानगढ, बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र में वर्ष 2016-17 व 2017-18 के अपूर्ण कार्य को अभियान चलाकर बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। सांसद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘‘सस्टेंशिबल डवलपमेंट गोल्स’’ योजना के तहत जिले में गरीबी खत्म करने के लिए 100 रुपये से कम आय वाले व्यक्तियों को मकान, पानी, बिजली, मनरेगा जॉब, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने जिले में टिड्डी प्रकोप की जानकारी प्राप्त करते हुए कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में फाका से प्रभावित 155 गांवों में हैलिकॉप्टर से दवा छिड़काव करने का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान द्वारा फसल बीमा के लिए जमा प्रिमियम राशि को पोर्टल पर अपलोड कर बीमित किसान को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में मिड-डे-मील के तहत बच्चों को गुणवतापूर्ण भोजन उपलब्ध करावें तथा शौचालयों की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद ने कोविड-19 की अपडेट रिपोर्ट प्राप्त करते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि दैनिक टैस्ट सैम्पलिंग को बढाया जाये। उन्होंने कहा कि राजकीय डी बी जनरल अस्पताल, चूरू में कचरा निस्तारण व्यवस्था को माकूल करने के लिए संबंधित फर्म को पाबंद करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले में 250 से अधिक आबादी वाले प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जाये। उन्होंने विधुत अभियंता को निर्देशित किया कि जिले में ढाणियों को विधुतिकरण, ढीले तारों की कसावट, खराब ट्रांसफोर्मर्स को त्वरित ठीक करना एवं टूटे विधुत पोल को त्वरित बदलें। बैठक में समाज कल्याण, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोजगार, रसद एवं राजस्व विभाग की प्रगति से अवगत होते हुए सांसद ने अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए आपसी समन्वय से कार्य को अंजाम देवें। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जिले में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत बकाया कार्यों को त्वरित पूर्ण करने के लिए जे टी ओ को पाबंद करें कि व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button