झुंझुनूताजा खबर

जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केन्द्र व पुर्नवास सेंटर के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत

झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में एक बडा अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों को जागरूक करने तथा जुर्माना राशि सहित अन्य कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। वे मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे स्कूल, कॉलेजों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति के संबंध में स्लोगन लिखवाकर लोगों को जागरूक करने, राजकीय कार्यालयों में नशा मुक्ति की शपथ लेने के कार्य करें। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया को जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केन्द्र एवं पुर्नवास की स्थापना के लिए जगह चिन्हित करने का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति के संबंध में टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के 246 क्लबों को पूनः एक्टिव करनें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति के संबंध में अपने-अपने विचारों से अवगत करवाया।

Related Articles

Back to top button