मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
सीकर, राज्य सरकार की मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत आमजन को योजना में प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो रहा है। सीकर जिले के 45 प्राइवेट अस्पताल सम्बद्ध हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के भारण गांव के महावीर प्रसाद का इस योजना के तहत नया जीवन मिला है। वे 16 मई को चाय पीते समय अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इस पर उनके भाणजे राजेश कुमार ने उनको रींगस के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां जांच के दौरान पता चला कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज है। यह सुनकर परिजनों उपचार पर खर्च होने वाले रूपए के जुगाड़ में लग गए। अस्पताल में उनकों चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी मिली है। महावीर प्रसाद राष्टीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल है और मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उनका परिवार पंजीकृत है। अस्पताल में हार्ट के इलाज का पैकेज होने पर उनका वहां पर निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। चिकित्सकों ने के हार्ट में निःशुल्क छल्ले डाले और 15 दिन की दवाइयां भी फ्री में दी है। उनका कहना है कि राज्य सरकार की यह योजना आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।
10 लाख तक के उपचार की है सुविधा
जिले में एक अप्रैल से इस योजना के अन्तर्गत बीमा कवर राशि को भी बढ़ाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉकलियर, इंप्लांट, बोनमैरों ट्रांसप्लांट, आर्गन ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज को भी इस योजना में शामलि कर लोगों की जेब पर पड़ने वाले भार को कम करने के लिए सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस योजना में सरकार ने बीमारियों के पैकेज भी बढ़ाकर 1633 कर दिए है ।
महिला को तीन साल फ्री इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्ट फोन मिलेगा
इस योजना म पंजीकृत परिवार की महिला मुखिया को तीन साल की फ्री इंटरनेट सेवा साथ सरकार की ओर से स्मार्ट फोन निःशुल्क दिया जाएगा। इस योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसान, संविदा कर्मी, राष्टीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आखथक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है । इसके अलावा अन्य परिवार 850 रूपए के प्रीमियम पर योजना म पंजीकृत हो सकते है ।
31 मई तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
जिला आईईसी समन्वयक कमल गहलोत ने बताया कि योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि भी बढाई जा चुकी है। अब 31 मई तक लोगों द्वारा योजना मेंनवीनीकरण एवं पंजीकरण करवाया जा सकता है।