नौजवान सभा ने
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ]भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) तहसील कमेटी दांतारामगढ़ ने बेरोजगारों युवाओं के लिए बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने, सेना भर्ती शुरू करने, सीएचए को बहाल करने, महंगाई वापस लेने, प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन निःशुल्क करने, पुलिस भर्ती में धांधली के सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित सजा देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा को राज्य व केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। सरकार को चेतावनी दी कि मांगे अगर जल्द पूरी नहीं की तो नौजवान सभा गांव-गांव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान अध्यक्ष मुकेश रोज, घनश्याम सांखला, झाबर राबिया, शबीर मंसूरी, नवाब अली, शिशपाल नीमावास, प्रकाश सैनी, बोदू नीमावास, इमरान खान, मुकेश नीमावास, मिठू, नवाब अली, संदीप, इमरान खान, धर्मेंद्र सेवदा, भगवती सिंह, प्रदीप ताखर, भवानी शंकर, सुभाष मुवाल आदि नौजवान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।