इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के अंतर्गत
झुंझुनू, इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के अंतर्गत सत्र 2020-21 में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली महिलाओं, बालिकाओं से प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक प्रवेश हेतु पंजीयन शुल्क, परीक्षा शुल्क,प्रायोगिक विषय शुल्क,अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह शुल्क निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त विषय शुल्क, टीओसी शुल्क, आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का शुल्क महिलाओं बालिकाओं द्वारा दे होगा। इस सम्बंध में स्टेट ओपन स्कूल व निदेशालय महिला अधिकारिता के बीच एमओयू हुआ है।