झुंझुनूताजा खबर

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली पहुंचे कोलिंड़ा शहीद मोहसिन खान के घर

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा भेजे गए शोक संदेश को परिजनों को सौंपकर की संवदेनाएं व्यक्त

झुंझुनू, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली रविवार को मलसीसर तहसील की ग्राम पंचायत कोलिंड़ा के शहीद मोहसिन खान के घर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भैजे गए शोक संदेश को शहीद के पिता सेवानिवृत सुबेदार सरवर अली खान को देकर सांत्वना व्यक्त कर गमजदा परिजनों की हिम्मत बढ़ाई। सीएम गहलोत द्वारा भेजे गए शोक संदेश में शहीद को सलाम करते हुए कहा गया हैं कि राजस्थानी की सरजमी ने ऎसे सपूतों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर मुल्क और सहदों की हिफाजत की है, शहीदों पर फख्र है, सीएम गहलोत ने संदेश के जरिये शहीद मोहसिन खान की शहादत पर उनके हक में दुआाएं कर गमजदा परिवार को खुदा से सब्रे जमील देने की दुआं की है। उल्लेखनीय हैं कि शहीद मोहसिन खान गत दिनों जम्मु कश्मीर के क्षेत्र नौशेरा में अपनी ड्यूटी करते समय पाकिस्तान की और से की गई सीज फायर का उल्लगन में हुई मुठभेड में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बुधवाली ने कहा कि वतन के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जाएगा। झुंझुनू जिला देश की सेवा में सरहद पर अपनी एक अलग ही पहचान के नाम से विख्यात हैं, यह धरती वीर सपूतों की धरती हैं, इस जिले के कई मां के लाड़लों ने देश की रक्षा करते-करते देश पर कुर्बान हुए हैं, ऎसे वीर सपूतों पर पूरे प्रदेश को फख्र हैं, खान ने कहा कि राज्य के मुखिया सीएम गहलोत एवं राज्य की सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं, शहीद मोहसिन को हमेशा याद किया जाएगा, मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद ने अपने प्राणों की आहूति दी है। डॉ. बुधवाली ने कहा कि शहीद मोहसिन के परिवार के 12 सदस्य चाचा, ताऊ सहित सेना में अपनी सेवाए दे चुके हैं, यह गर्व की बात हैं, और शहीद का एक छोटा भाई सेना में जोईनिग करने के इन्तार में हैं, यह फख्र की बात हैं, इनके परिवार के कई सदस्यों ने देश की रक्षा की है। डॉ. खान शहीद को गांव की कब्रिस्तान में जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें खिराजे-अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआएं मग्फिरत की। इस दौरान मलसीसर एसडीएम शकुंतला, नगर पालिका चैयरमैन मुस्ताक खान, भामाशाह एम.डी.चोपदार, पूर्व प्रधान ताराचंद सैनी, अली हसन परवेज, तेजस्विनी शर्मा, इरशाद फारूकी, ईमरान राईन, यूनूस रंगरेज, मों. शरीफ, शहीद के परिजनों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button