अपराधचिकित्साझुंझुनूताजा खबर

महिला की मौत के बाद परिजनों ने मचाया स्काईलाइन अस्पताल में हंगामा

रोड नंबर 2 पर स्थित स्काईलाइन हॉस्पिटल का है मामला

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थित निजी अस्पताल स्काईलाइन में एक महिला की मौत के बाद आज सोमवार को परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया। परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत लापरवाही के कारण हुई है। मृतका मंजू देवी निवासी जखोड़ा के देवर लीलाधर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाभी के पांव में दर्द था जिसके इलाज के लिए हम इसे स्काईलाइन हॉस्पिटल में लेकर आए। डॉक्टर ने कहा इलाज तो हो जाएगा लेकिन इसका इलाज महंगा होगा। 8 से 10000 रु प्रति दिन के लगेंगे और 6- 7 दिन में यह ठीक हो जाएगी। रात में यह ठीक थी सुबह 8:00 बजे बाद अस्पताल की तरफ से फोन आया कि इनकी डेथ हो चुकी है। मृतका के देवर लीलाधर ने बताया कि इसका इलाज फिजीशियन डॉक्टर कमलेश बाजिया एवं ऑर्थो डॉक्टर वैभव गढ़वाल कर रहे थे उन्होंने हमें पूरा आश्वासन दिया था कि जयपुर में भी यही ट्रीटमेंट होगा। वही अचानक से सुबह मंजू देवी की मौत की खबर आने से परिजनों में आक्रोश फैल गया और अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पुलिस जाब्ता भी पहुंचा। वहीं इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर कमलेश बाजिया और डॉक्टर वैभव गढ़वाल का कहना है कि बाहर वाले लोग ही हंगामा कर रहे हैं पेशेंट के परिजन यह बात नहीं उठा रहे हैं। वही डॉक्टर ने बताया कि मृत्यु का एग्जैक्ट कारण तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। डॉक्टर का कहना है कि मृतका का देवर उसके साथ आया ही नहीं था जबकि उसके देवर लीलाधर का कहना है कि वह रात 2:30 बजे तक अस्पताल में ही था। हंगामे के वक़्त मृतका के देवर लीलाधर ने डॉक्टरों पर मामला दर्ज करवाने की बात कही थी। जिसकी शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने भी परिवाद दर्ज होने की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button