चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर जैन बोले भव्य अब सुन बोल सकेगा

2 वर्षीय भव्य के निःशुल्क सफल ऑपरेशन पर

झुंझुनू, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में चल रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के तहत 2 वर्षीय बच्चे भव्य का स्वास्थ्य परिक्षण डॉ. अम्बिका, डॉ. सत्येन्द्र एवं उनकी टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया। उन्होंने बताया कि भव्य जन्म से ही सुन व बोल नहीं सकता टीम ने रेफरल कार्ड बनाकर अतिरिक्त नोडल अधिकारी डॉ. अनील सोहू ने भव्य के सभी कागजात तैयार करवाकर जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ. मोहनीष ग्रोवर द्वारा बच्चे का सफल ऑपरेशन करवाया। उन्होंने बताया कि भव्य का लगभग 8-9 लाख रूपये से होने वाला ऑपरेशन जिले का प्रथम निःशुल्क सफल कॉक्लियर इम्पलान्ट है। जिला कलक्टर रवि जैन से भव्य एवं उसके माता पिता मिले तो जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब भव्य सुन व बाले सकेगा।

Related Articles

Back to top button