झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सोशल मीडिया पर हिट ‘‘मैं भी दौड़ूंगा’’

हैशटेग सीबीएसईफिट स्कूल पर ट्रेंडिंग हो रहा है ‘‘मैं भी दौड़ूंगा’’

झुंझुनू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीबीएसई के मार्गदर्शन में फिट इंडिया अभियान के अन्र्तगत जीवेम एज्युकेशन द्वारा 9 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली झुंझुनूं ओपन मिनी मैराथन के स्लोगन वाक्य ‘‘मैं भी दौड़ूंगा’’ ने सोशल मीडिया पर धुम मचाई हुई है। जानकारी देते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि झुंझुनूं जिले में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को जिले भर से शानदार रेस्पोन्स प्राप्त हो रहा है तथा जन-नायकों समेत बच्चे, नौ-जवानों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने ‘‘मैं भी दौड़ूंगा’’ बोलते हुए अपने विडियो बनाकर फेसबुक, व्हॉट्सएप्प इत्यादि पर अपलोड कर रहे हैं। माननीय विधायक बृजेन्द्र ओला, नव-निर्वाचित झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो, सहायक निदेशक, महिला एवं बाल विकास विप्लव न्यौला, खेल अधिकारी राजेश ओला, राष्ट्रपति अवॉर्डी स्काउट विकास गुर्जर, ख्वाजा आरिफ, से. नि. सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं जीपीएफ इत्यादि समेत शहर के गणमान्य डॉक्टर्स, बैंकर्स, युवाओं एवं बच्चों ने अपने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। डॉ मोदी ने बताया कि मैराथन के प्रति शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण है, इस प्रकार से आशा की जा रही है कि मैराथन में दौडऩे वाले प्रतिभागियों की संख्या कई हजारों में हो सकती है। डॉ मोदी ने बताया कि मिस्ड-कॉल द्वारा तथा जीवेम की विभिन्न स्कूलों में मैराथन में पंजीकरण लगातार जारी है। उल्लेखनीय है कि 9 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे आयोजित होने वाली यह मैराथन दौड़ राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल से प्रारंभ होकर प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कॉलेज भूखण्ड, समसपुर पर समाप्त होगी। मैराथन का शानदार समापन समारोह लगभग 8:30 बजे झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित डी. एम. मोदी सभागृह में आयोजित किया जाएगा। 8 किलोमीटर की इस मिनि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं सफल फिनीशर को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही मैराथन विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button