अजब गजबचुरूताजा खबर

मुसाफीर खाना में एक रुपया और एक नारियल में शादी

पूर्व मंत्री हमीदा बेगम ने दिया दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित मदीना मुसाफीर खाना में एक रुपये नारियल में शादी समारोह सम्पन्न हुआ। सलीम नब्बी बक्श खां मोयल ने अपने पुत्र आसीफ खान की शादी आईना खान पुत्री अलादीन खान चायल के साथ बिना दहेज लिए सिर्फ एक रुपया नारियल में शादी कर कहा कि दुल्हन ही दहेज है, जबकि आज के इस आर्थिक युग में देश और प्रदेश में रोज सुनने को मिलता है कि दहेज के लोभियों द्वारा नव विवाहिताओं पर अत्याचार किये जाते है। पूर्व मंत्री हमीदा बेगम ने दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगाने का चायल और मोयल दोनों परिवारों ने जो कार्य किया है यह बड़ा ही सराहनीय है तथा इससे आमजन को भी सिख लेनी चाहिए। उन्होंने ने सभी से अपील की है कि इनके इस निर्णय को सभी समाज के लोग अपनायेंगे तथा समाज में अच्छा संदेश देंगे। शादी समारोह में नजीर खां, शरीफ खान मोयल, पूर्व उप सभापति मुराद खां, कांग्रेस नेता जमील चौहान, समाजसेवी युनस खान, एईएन मेजर अली खान, डॉ. एफ.एच. गौरी, डॉ. मोहम्मद इकराम, डॉ. आरीफ खान, नबाव खान मलकान, पार्षद युसुफ खान, सिराज खान जोईया, पूर्व सैनिक कादर खान टांई, प्रिंसीपल देदाराम महिया, पूर्व एसआई सांवरमल बुडानिया, तेजपाल जाखड़, मनीराम कपूरिया, कॉलेज व्याख्याता जे.बी. खान, महेश सरावगी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद व नव जीवन की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button