सफाई एवं स्वच्छता की महत्ता बताई
फ़तेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] निकटवर्ती ग्राम बिरानिया के रा प्रा विद्यालय में महिला सशक्तिकरण टीम ने विद्यार्थियों को पेंसिल बॉक्स, टूथपेस्ट ओर टूथ ब्रश के साथ सूखा मेवा वितरण किया गया। संस्था की संरक्षक मीनाक्षी परासर ने बच्चो को सफाई एवं स्वच्छता की महत्ता बताते हुए कहा कि प्रतिदिन साबुन से हाथ धोना चाहिए एवं दांतो की सफाई भी नियमित रूप से सुबह शाम करनी चाहिए। संस्था की अध्यक्ष अनिता बियानी ने सभी बच्चो को मिठाई नमकीन खिलाई । विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवानी भोजक ने महिला सशक्तिकरण टीम का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार से जरूरतमंद बच्चो की सहायता करते रहे। आंगनबाड़ी की महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण टीम का गीत गाकर स्वागत किया।