विश्व विख्यात शाकम्भरी शक्ति पीठ के प्राकट्य दिवस पर
अब तक की भारत की सबसे बड़ी चुनरी पद यात्रा
गिनीज बुक में भेजा गया है नाम
शेखावाटी के अलावा देश-विदेश से भी पहुंचे मैया के भक्त
सुबह से देर शाम तक जयकारों से गूंजा उठी अरावली की वादियां
गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी] उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्राम गृह से शुक्रवार को शुरू हुई चुनरी पद यात्रा में देश विदेशों से लोग पहुंचकर शामिल हुए। इसी दौरान चुनरी पद यात्रा माता की ज्योति व पूजा-अर्चना के बाद पदयात्री चुनरी को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए जांगिड़ कॉलोनी, नई सब्जी मंडी, घुमचक्कर, शाकम्भरी गेट होते हुए चुनरी पद यात्रा का शाकम्भरी मार्ग पर जगह-जगह नीमच की तोपों से पुष्प वर्षा की गई। चुनरी पद यात्रा में जाने वाले भक्तों के लिए शाकम्भरी मार्ग पर जगह-जगह चाय पानी की स्टाइल लगाई गई। इस दौरान हजारों महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए व अन्य भक्त गण डीजे की धुन पर ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। कल दोपहर उदयपुरवाटी से 12:15 बजे चली विशाल चुनरी पद यात्रा 20 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम को आरती के समय शाकम्भरी मंदिर परिसर पहुंची। गौरतलब है कि शाकम्भरी शक्तिपीठ विश्व में विख्यात है। यहां पर प्रतिदिन देश के कोने-कोने से श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। वही यहां पर देश विदेश की नामचीन हस्तियां भी बॉलीवुड, राजनेता, जुडिशल प्रशासनिक अधिकारी आते रहते हैं। मां शाकंभरी के हिंदुस्तान के धार्मिक ग्रंथों में भी शाकंभरी माता का बढ़-चढ़कर उल्लेख आता है। माता के पास कोट बांध है। जो पूरी शेखावाटी में विख्यात है। अरावली की पहाड़ियों की चारों ओर से गिरे हुए पहाड़ों के बीच बसी शाकंभरी माता शाकंभरी माता की चुनरी की तैयारियां 2 महीनों तक चली जिसमें देश विदेशों में माता की चुनरी मे मंगल गीत के भक्तों ने अपने भाव पिरोए हैं। भक्तो ने माता के दर्शन करने के लिए लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार करने के बाद माता के दर्शन किए जिसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। चुनरी पद यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा है कि हर बार हम माता से मन्नतें मांगने के लिए यहां माता की चुनरी पद यात्रा में शामिल होकर माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। और माता भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। वहीं चुनरी पद यात्रा में पुलिस प्रशासन की ओर से भी ट्रैफिक के लिए अच्छी व्यवस्था रही। जहां उदयपुरवाटी कस्बे से लेकर शाकंभरी माता के मंदिर तक पुलिस के जवान चुनरी पद यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रखें। इस दौरान अमित अग्रवाल हैदराबाद, संजय बागला नेपाल, गोविंद बांगला कोलकाता, श्याम बिंदल नीमच मध्य प्रदेश, वीरेन्द्र कानपुर, मीणा समाज के प्रदेश प्रधान समाजसेवी सुरेश मीणा,अमित अग्रवाल जयपुर, अशोक अग्रवाल जयपुर, प्रमोद अग्रवाल बिहार, ललित सिलिगुड़ी, चंचल अग्रवाल, रेणु शर्मा मुंबई, विजय पहाड़िया, महाराष्ट्र, प्रदीप अग्रवाल दिल्ली, नितेश अग्रवाल अहमदाबाद, संजय बागला नेपाल, गिरिराज पोदार हैदराबाद, प्रवीण गोविंद हैदराबाद, अजय चौमवाल चिड़ावा राजेश मारवाल, झुंझुनू योगेश कुमार सीकर, छोटे लाल सैनी कांवट ,राकेश बावलिया झुंझुनू, रामस्वरूप सैनी मुलचंद सैनी प्रसारक प्रवीण मोदी गौतम मारवाल दिनेश शर्मा, सुनील सैनी संजीव अग्रवाल अमेरिका, पार्षद प्रतिनिधि उदयपुरवाटी लालचंद सैनी, बीएल सैनी उदयपुरवाटी, अनिल नीमकाथाना, मनोज घुमरिया, हरफूल सैनी गुहाला, उमराव सैनी गुहाला, बुद्धि प्रकाश अग्रवाल गुहाला, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।