झुंझुनू जिला पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशों के तहत
झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशों के तहत एक जनवरी से महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें सशक्त बनाने, अपने अधिकारों व कानूनों के बारे में सजग करने एवं अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से महिला आत्मरक्षा केन्द्र पुलिस लाईन झुंझुनू में आत्मरक्षा शिविर प्रारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 13 वर्ष से उपर की महिलाओं/बालिकाओं का प्रशिक्षण 7 दिवस का होगा, जो प्रतिदिन 2 घंटे दिया जावेगा, जिसमें 30 मिनट इनडोर व 1 घंटा 30 मिनट आउटडोर प्रशिक्षण होगा, यह निःशुल्क होगा और इसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस द्वारा संचालित सुविधाओं व योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी । यह प्रशिक्षण 13 वर्ष से उपर की बालिका/कामकाजी महिलाओ/घरेलू महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जावेगा। 40-50 के समूह में कोई संस्था प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें, तो उनकी संस्था में जाकर भी प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके लिए मुख्य आरक्षी कौशल्या को कोर्स कोर्डिनेटर बनाया गया है।